ठाणे : खतरनाक स्थिति में पहुंच रहा कोरोना
ठाणे : ठाणे महानगर पालिका की सीमा कोरोना खतरनाक स्थिति में पहुंचता जा रहा हैं. हाई रिस्क में पहुंच चुका है गुरुवार को एक ही दिन सर्वाधिक 64 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से शहर में हड़कंप मच गया हैं. ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में लोकमान्य-सावरकर नगर, वागले इस्टेट और मुंब्रा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. ये परिसर कोरोना के लिए हॉट स्पॉट बन चुका है. इन परिसरों में स्थित झोपड़ पट्टी और घनी ईमारतों के कारण और लापरवाह रविवासियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किये जाने के कारण कोरोना का रिकार्ड मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को 64 नए मरीजों के साथ कुल आंकड़ा 560 के पार पहुंच गया है. मनपा सूत्रों की माने तो यदि इसी वेग से कोरोना संक्रमित मरीज मिलते रहे थे स्थिति हाथ से निकल सकती है. हालांकि मनपा प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग इस वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण के लिए कई उपाय योजना कर रही है लेकिन स्थिति गंभीर होती जा रही है.
गुरुवार को दर्ज नए मामले में सर्वाधिक बाधित 35- मरीज लोकमान्य-सावरकर नगर प्रभाग समिति में पाए गए हैं. गुरुवार को नए मरीजों में 38 पुरुष 27 महिला का समावेश है. जबकि एक मरीज की मौत ईलाज के दौरान हुई. वहीं शहर के बिभिन्न अस्पतालों में इलाज कर रहे 107 मरीज अभी तक ठीक हो कर अपने घर पहुंचे हैं. ठीक होने वाले मरीजो आकड़ा 21 फीसदी है. वर्तमान में शहर के कोविड अस्पतालों में 433 लोगो का इलाज शुरू है. शहर में अभी तक कुल 6 हजार 309 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया था. जिसमे से 4 हजार 795 लोगो ने 14 दिन पूरा किया है. वर्तमान में 1 हजार 236 होम क्वारंटीन है. इसके अलावा मनपा के क्वारंटीन सेंटर में 2 हजार 242 लोगो को रखा गया हैं.