मुंबई : तेजिंदर सिंह तिवाना को जान से मारने की धमकी
मुंबई : मुंबई भाजयुमो अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर जान से मार देने की धमकी दी गई है. तिवाना ने अपने खिलाफ गंदी व गाली-गलौज वाली भाषा और जान से मारने की धमकी देने वाले वीडियो पर गहरी आपत्ति जताते हुए वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति जुबैर खान के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
तिवाना ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से मुलाकात की और इस बारे में ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में भी वीडियो अपलोड करने वाले विकृति सोच वाले व्यक्ति की शिकायत दर्ज कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. तिवाना ने कहा कि वीडियों में व्यक्ति ने गाली-गलौज और धमकी वाला वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उसने मेरे और मेरे सहयोगियों के प्रति गंदी भाषा क इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी है.लगभग 24 मिनट के वीडियो में उसने राज्य सरकार और शिवसेना का पक्ष लिया है. उसने न केवल धमकी दी है, बल्कि कुछ लोगों को हमला करने के लिए उकसाने का भी काम किया है.