मुंबई : ऑटो, टैक्सी चालक को जीवनोपयोगी वस्तुओं का वितरण
मुंबई : बोरीवली-मागठाणे युवा नेता शिवदयाल मिश्रा द्वारा लगातार लॉकडाउन के दौरान अनवरत सेवाभाव जारी है. इस बार अक्षय तृतीया के मौके पर ऑटो रिक्शा, टैक्सी चालक मालक के लिए मसीहा बन कर आगे आये है.कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी में शिवदयाल मिश्रा रिक्शा और टैक्सी चालक को दैनिक जीवनोपयोगी वस्तुओं को बांटते हुए नजऱ आये. हर बार की तरह इस बार भी जरूरत की वस्तुएं और अनाज का वितरण किया गया.इस सेवा में सिर्फ रिक्शा, टैक्सी वालों को ही नहीं, बल्कि किसी भी जरूरतमंद को भोजन एवं धान्य का वितरण किया गया.
शिवदयाल अपनी पुरी टीम द्वारा लोगों की सेवा में लगे हैं जो नेशनल पार्क में अनाज और खाने का वितरण, बोरीवली से लेकर मीरा रोड, नालासोपारा, सायन जहां से भी जरुरत मंद लोगों का फोन आता है उनके लिए निस्वार्थ भाव से खड़े रहते हैं. उनकी टीम में राजेश मिश्रा, गीतेस मिश्रा सेक्रेटरी इनका बडा योगदान है. इनकी सेवाभावी उद्देश्य को देखते हुए उत्तर भारतीय पंचायत के अध्यक्ष योगेश दुबे साथ मिलकर सेवा करने का संकल्प लिया है.इनके प्रमुख कार्यकर्ताओ में अमित पांडेय, सर्वेश मिश्रा, राजेश मौर्य हरिश, जयप्रकाश पाठक, मुन्ना पांडे, मनोज आदि लोग मौजूद थे.