नवी मुंबई : फेरी वाले नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
नवी मुंबई : नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में कई ठिकानों पर नागरिकों व फेरीवालों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह ऐसे इलाकों में कोरोना का खतरा बढ़ने की संभावना नजर आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बेलापुर के सेक्टर- 11 में पेट्रोल पंप के पास वाले मैदान में फेरीवालों को मनपा के द्वारा बैठाया गया है. जहां पर दीवालपाड़ा, बेलापुर,अग्रोली, शाहबाज व बेेलापुर गांव के लोग बड़े पैमाने पर सब्जी व फल खरीदने के लिए आते हैं. जिसकी वजह से यहां पर भारी भीड़ नजर आती है. लेकिन इस भीड़ को नियंत्रित करने या सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के अनुसार लोगों को खड़े रखने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
नेरुल के सेक्टर- 42 में फेरीवाले मनमानी तरीके से फुटपाथ पर कब्जा करके फल व सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं. जहां पर आने वाले लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग कोई मायने नहीं रखता है. इसी तरह नेरुल सेक्टर- 16 /18 से जाने वाली सड़क के किनारे पर भारी संख्या में फेरीवाले बैठते हैं. जिसकी वजह से यहां पर भीड़ का नजारा देखने को मिलता है.यही हाल नेरूल के सेक्टर- 10 व वाशी के कोपरी गांव में भी है.
फल व सब्जी बेचने वालों के लिए नवी मुंबई महानगर पालिका के द्वारा अपने क्षेत्र के मैदानों व खुली जगह में फेरीवालों के बैठने की व्यवस्था की गई है. लेकिन फेरीवाले इन मैदानों में कम संख्या में बैठते हैं. जिससे यह पता चलता है कि नवी मुंबई में फेरीवाले पर मनपा आयुक्त की अपील का कोई असर नहीं हुआ है.जहां एक ओर अपनी मनमानी बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं नागरिक भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.