नवी मुंबई : झोपड़पट्टियों में शौचालय को शुल्क मुक्त करने की मांग
नवी मुंबई : मनपा के तहत आने वाली झोपड़पट्टियों में रहने वाले नागरिकों के लिए मनपा के द्वारा सार्वजनिक शौचालय बनाए गए हैं. जिनका उपयोग झोपड़पट्टी में रहने वाले हजारों लोग करते हैं. जिसे चलाने वाले ठेकेदार शौचालय का उपयोग करने वालों से शुल्क लिया करते हैं. लॉक डाउन के दौरान इन शौचालयों को मुफ्त में इस्तेमाल कर ने दिया जाए. ऐसी मांग रिपब्लिकन सेना के नवी मुंबई जिला अध्यक्ष खाजामियां पटेल ने मनपा आयुक्त से की है.
पटेल ने मनपा आयुक्त अण्णासाहेब मिसाल को व्हाट्सएप के जरिए अपना निवेदन भेजा है. जिसमें उन्होंने मनपा आयुक्त को अवगत कराते हुए कहा है कि कोरोना की महामारी के चलते जारी लॉक डाउन जारी है. जिसकी वजह से झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों का रोजगार बंद हो गया है.लोगों के पास अब पैसे नहीं है. आर्थिक रूप से कमजोर इन लोगों को सार्वजनिक शौचालय मुफ्त में इस्तेमाल करने की छूट देने से गरीबों को काफी राहत मिलेगी.
पटेल ने मनपा आयुक्त को अपने निवेदन के द्वारा अवगत कराया है कि मौजूदा समय में कोरोना को ध्यान में रखते हुए मनपा क्षेत्र के सभी सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पटेल का कहना है कि झोपड़पट्टीयों के क्षेत्र में हर दिन हजारों लोग सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करते हैं. इसलिए इन सभी शौचालयों के अंदर व बाहर हर दिन कीटनाशक का छिड़काव कराना बेहद जरूरी है. इससे कोरोना की रोकथाम करनें में काफी मदद मिलेगी.