मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य का खजाना बढ़ाना है तो शराब के ठेके खोलिए: राज ठाकरे
मुंबई : देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉक डाउन लगाया हुआ जिसके कारण राज्य सरकार के राजस्व में बड़ी कमी आई है. जिसपर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सुझाव देते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष और चचेरे भाई राज ठाकरे ने कहा, ” राज्य में बंद सभी शराब के ठेके को खोल देना चाहिए जिससे राजस्व में बढ़ोतरी होगी और घाटा काम होगा।” बतादें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस बड़ी तेजी से अपना पैर फैलता जा रहा हैं. जिसके कारण पुरे देश में सबसे ज्यादा मामले सामने आए. इसी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरे देश में लगा दिया हैं. जिसके कारण पुरे राज्य में उद्योगिक और अन्य गतिविधियों पर रोक लगी हुई हैं. जिसके कारण राज्य सरकार के राजस्वा में बड़ी तेजी से कमी आई हैं.
महाराष्ट्र सरकार को चिट्टी लिख कर ठाकरे ने कहा, ” शराब के ठेके खोलने की अनुमति देते समय पिने वालो की सभी जरूरते पूरी करना नहीं हैं, लेकिन राजस्व बढ़ाने के लिए निर्णय लिया जाना चाहिए। जो लॉक डाउन के वजह से बंद हैं. मनसे प्रमुख ने कहा, ” सरकार अनुमति देते समय सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए सभी शराब की दुकानों खोलने चाहिए। जो पिछले एक महीने से बंद हैं.” उन्होंने कहा, ” मौजूदा समय में सरकार को नैतिकता को छोड़ कर जरुरी कदम उठाना चाहिए।” राज ठाकरे ने कहा, ” लॉक डाउन के वजह से राज्य का खजाना बड़ी तेजी के साथ खाली हो रहा हैं. इस मुश्किल दौर से निकलना हैं. जिसके लिए शराब की दुकान के साथ होटल को खोलने की परमिशन दी जाए जिससे राजस्व मिलेगा।” कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 431 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,652 हो गई हैं. जिसमे से 269 लोगों की मौत भी हुई हैं. वहीँ 789 लोग थी होकर अपने घर जा चुके हैं. अकेले मुंबई में 3,300 से ज्यादा मामले हैं.