नई दिल्ली : कोरोना का प्रकोप राष्ट्रपति भवन तक भी पहुंचा,1 कर्मचारी संक्रमित
नई दिल्ली : भारत में जहाँ कोरोना का प्रकोप अपने उफान पर है वहीं अब इसकी आंच राष्ट्रपति भवन परिसर तक पहुँच गई है। अगर सूत्रों कि माने तो, राष्ट्रपति भवन के कर्मियों के स्टाफ से एक एक सफाई कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही उक्त्त कर्मचारी के संपर्क में आये करीब 100 लोगों का पृथक्करण(Quarantine)किया गया है। बताया जा रहा है कि इसमें सामान्य कर्मचारी से लेकर सेक्रेटरी स्तर तक के लोग भी शामिल हैं । अधिकारियों को होम आइसोलेशन किया गया है। मामला करीब 4 दिन पूर्व का है। खबर लिखे जाने तक सफाई कर्मचारी के अलावा सभी अन्य लोगों कि रिपोर्ट फिलहाल निगेटिव है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन देश के प्रथम नागरिक महामहिम रामनाथ कोविंद का भी अधिकारिक निवास है, लिहाजा उनकी सुरक्षा पर भी अब प्रश्न बन गया है।
अगर हम देश कि बात करें तो अब तक भारत में में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 590 है और अब तक संक्रमण के मामले बढ़ कर 18,601 हो गए हैं। अगर पिछले 24 घंटों को देखा जाये तो देश में 1,336 नए मामले दर्ज किये गए हैं और 47 लोगों काल के गाल में समा चुके हैं। वहीं एक अच्छी बात यह भी है कि अब तक 3,252 मरीज इस बीमारी से निजात पा चुके हैं।