मुंबई : कोरोना संक्रमण के लिहाज से 15 से 20 अप्रैल के बीच लॉकडाउन होगा कड़ा
मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के लिहाज से 15 से 20 अप्रैल के बीच का समय काफी अहम है. ऐसे में इस दौरान लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बड़ा फैसला ले सकते हैं. कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की. इस बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कारगर रणनीति बनाने पर चर्चा हुई.
सूत्रों के मुताबिक़ सीएम ठाकरे ने सभी अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं . उनका मानना है कि कम्युनिटी संक्रमण के लिहाज से 15 से 20 अप्रैल के बीच का समय काफी चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में बड़े फैसले लेकर इसे रोका जा सकता है.
लॉकडाउन में किसानों की समस्याओं को देखते हुए गांवों में कुछ शर्तों के साथ ढील दी जा सकती है. लॉकडाउन की वजह से महाराष्ट्र के कई जिलों में रबी की फसल के साथ गन्ना, आम और अंगूर के किसानों की हालत बेहद ख़राब है. कामगार नहीं मिलने से फसल की कटाई नहीं हो पा रही है. कई शक्कर कारखानों में काम बंद हैं. ऐसे में ठाकरे सरकार कुछ शर्तों के साथ खेतों में काम करने की अनुमति दे सकती है .