मुंबई : कोरोना की चपेट में 100 से ज्यादा डॉक्टर और नर्स
मुंबई : मुंबई में कोरोना वायरस से लड़ रहे कोरोना वारियर्स भी इसकी चपेट
में आने लगे हैं. दक्षिण मुंबई के डोंगरी में साबू सिद्ददीकी अस्पताल में एक मरीज के
कोरोना पाँजिटिव मिलने के बाद 4 अप्रैल को
अस्पताल सील कर दिया गया था. अब वहां काम करने वाले 40 कर्मचारियों का कोराना वायरस
का टेस्ट नहीं हो सका है.अस्पताल प्रशासन का कहना है कि 8 दिन से बीएमसी अधिकारी सेंपल
लेने बात कर रहे हैं, लेकिन अब तक लेने नहीं पहुंचे. मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में
अब तक 100 से अधिक नर्स व डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
भारी जोखिम वाले वार्डों में सब्जी, फल और किराना की दुकानों
को बंद कर दिया गया है. अब 3 अन्य वार्डों में भी रोक लगा दी गई है. एच पूर्व वार्ड
में सब्जी और फल के लिए सुबह 9 से 12 बजे तक और राशन की दुकानों को सुबह 9 से शाम
4 बजे तक खोलने की परमीशन दी गई है. के पश्चिम में प्रतिबंध लगा दिया गया है. आर मध्य
वार्ड में सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थलों पर सब्जी बेचने पर रोक लगाई गई है. एन वार्ड
में केवल सोमवार और गुरुवार को ही दुकानें खुलेंगी.
कस्तूरबा अस्पताल में 4, केईएम में 2, सेंटजार्ज में 3, एचबीटी
में 2 और नायर, हिंदुजा, भाभा , एस एल आर में एक एक मरीज की मौत हुई है. पूरे राज्य में 24 घंटे के दौरान 221 नये मरीज मिले
हैं और 22 की मौत हो गई. राज्य में मरीजों
की संख्या 1982 हो गई है. मुंबई 16, पुणे 3, नवी मुंबई 2 और सोलापुर में एक मरीज की
मौत हुई.