नई दिल्ली : लॉकडाउन बढ़ना तय, सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी, दिल्ली के CM केजरीवाल बोले- पीएम ने लॉकडाउन बढ़ाकर सही फैसला लिया
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू हुए लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की। इसके बाद लॉकडाउन का बढ़ना तय है और किसी भी वक्त इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान हो सकता है। बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो ट्वीट कर इसकी पुष्टि ही कर दी कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले लिया है। पीएम के साथ बैठक के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया है। आज अगर तमाम विकसित देशों के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है तो इसकी वजह यह है कि हमने पहले ही लॉकडाउन कर दिया। अभी अगर इसे रोका गया तो इसके अभी तक जो भी फायदे मिले हैं, वे सभी खत्म हो जाएंगे। इसलिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाना बहुत महत्वपूर्ण है।'