वसई तालुका में कुछ जगहों पर लगा कर्फ्यू : अतिरिक्त आयुक्त
वसई : हिंदुस्थान सहित पूरे विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वैसे तो हिंदुस्थान में महाराष्ट्र खासतर मुंबई में कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है लेकिन मुंबई से सटे पालघऱ जिला अंतर्गत वसई इलाके में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पालघर स्थित वसई-विरार और नालासोपारा में इस समय कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में यह आशंका जताई जाने लगी है कि कहीं वसई-नालासोपारा कोरोना का हॉट-स्पॉट शहर न बन जाएं क्योंकि दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
ज्ञात हो कि वसई-विरार मनपा में पहला केस 20 मार्च को पाया गया था, जिसके बाद से संख्या बढ़ती जा रही है। मिले आंकड़ों के अनुसार अब तक वसई-विरार शहर मनपा के क्षेत्र में कुल 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, वही वसई के ग्रामीण इलाके में 3 यानी वसई तालुका की कुल संख्या 29 हो चुकी है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 3 की मौत हुई है, जिसमें एक गर्भवती महिला और दो पुरुष का समावेश है। यदि आंकड़ों पर नजर डालें तो नालासोपारा मेंं 13, वसई में 10 और विरार से 3 कोरोना मरीज अब तक मिले हैं। ये आंकड़े मनपा क्षेत्र के हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्र के 3 हैं। मनपा क्षेत्र के अंतर्गत पाए गए कोरोना मरीजों के क्षेत्र को पुलिस और मनपा प्रशासन द्वारा सील कर दिया है, जहां 14 स्थानों को चिह्नित किया गया है। यहां पुलिस का पहरा है और क्षेत्रों में लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। कर्फ्यू के चलते अत्यावश्यक काम से ही घरों से बाहर निकलने की इजाज़त दी जा रही है। हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में गोकुल टाउनशिप विरार-पश्चिम, एमबी इस्टेट विरार-पश्चिम, ओम नगर वसई-पश्चिम, कृष्णा टाउनशिप वसई-पश्चिम, साई नगर वसई-पश्चिम, आनंद नगर वसई-पश्चिम, एवरशाइन वसई-पूर्व, अचोले डी-मार्ट, डॉन लेन, सेंट्रल पार्क, दत्त नगर, धानिव-पेल्हार, नालासोपारा-पूर्व, हनुमान नगर और निलेगांव नालासोपारा-पश्चिम को एकदम से सील कर इन्हें हॉट-स्पॉट चिह्नित कर दिया है। मनपा अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले ने बताया कि हॉट-स्पॉट किए गए क्षेत्रों में हमारी टीम कार्य कर रही है। चिह्नित किए गए क्षेत्रों में सर्विलांस टीम काम कर रही है। 1 से 2 स्थानों पर नवनियुक्त मनपा आयुक्त ने खुद संज्ञान लिया। भीलवाड़ा मॉडल पर हम पहले से ही काम कर रहे हैं और जिन स्थानों को सील किया गया है, वहां महाकर्फ्यू लगा दिया गया है।