मुंबई : स्टेडियम को निगरानी केंद्र बनाया जाएगा
मुंबई : मुंबई नगर निगम ने वर्ली स्थित एनएससीआई स्टेडियम को ऐसे लोगों की निगरानी के लिए केंद्र बनाने का फैसला किया है जिनके कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों के संपर्क में आने की आशंका है। नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई) परिसर में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम, वर्ली कोलीवाडा इलाके से लगा है। वर्ली कोलीवाडा मुंबई में कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित इलाकों में है। स्टेडियम में आमतौर पर बैडमिंटन लीग मैच, कबड्डी मैच, हास्य कार्यक्रम और विवाह समारोह आयोजित किये जाते हैं। स्टेडियम का संचालन करने वाली डोम एंटरटेनमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक मजहर नाडियाडवाला ने कहा, ‘‘हमने इस स्थान को उन लोगों के लिए विशेष निगरानी केंद्र बना दिया है जिनके कोविड-19 रोगियों के संपर्क में आने की आशंका लगती है।'' उन्होंने बताया कि कंपनी ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के दिशानिर्देशों के अनुरूप मानक सुविधाओं के साथ 300 बैड लगाये हैं और कमरे देने का भी प्रस्ताव दिया है।