कल्याण : शाम 5 बजे के बाद सभी दुकान बंद
कल्याण : कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ते देख कडोंमपा प्रशासन सख्त हो गया है, जिसके तहत मंगलवार से शाम 5 बजे के बाद मेडिकल स्टोर्स को छोड़कर बाकी सभी दुकानें पूरी तरह बंद रखने का आदेश मनपा आयुक्त विजय सूर्यवंशी ने जारी किया है. कोरोना मरीजों की संख्या 34 तक पहुंचने एवं 1 महिला मरीज की मौत के बाद भी नागरिक जीवनावश्यक वस्तुओं के बहाने निरंतर बाहर रोड पर घूमते और गर्दी करते देखे जा सकते है. जिससे हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस बात को ध्यान रखते हुए मनपा आयुक्त सूर्यवंशी ने मंगलवार से शाम 5 बजे के बाद मेडिकल दुकान छोड़कर सभी दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया है.
कडोंमपा आयुक्त द्वारा 7 अप्रैल से हर दिन शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक मेडिकल स्टोर, अस्पताल, क्लीनिक छोड़कर दुकानें बंद रखने का आदेश सोमवार को दिया गया है. इसके बाद भी व्यावसायिक दुकान खुली मिलती है, तो उस पर दंडनीय कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंगलवार की सुबह से उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में अब सब्जी भाजी, फल की दुकानें शाम 5 बजे तक ही शुरू रहेंगी. इसी तरह किराना राशन, दूध, कोल्ड्रिंग और अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें भी शाम 5 बजे तक ही खुली रहेंगी. मेडिकल स्टोर पूर्व की तरह ही सुविधा उपलब्ध रहेगी. मेडिकल दुकानों के बारे में कोई समय सीमा नहीं है.