Latest News

मुंबई :  एक तरफ जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से 9 अप्रैल को 9 मिनट के लिए घर के समस्त लाइट बंद करने को कह रहे है जिससे कोरोना के प्रति जागरूकता का सन्देश जायेगा। वहीं अब इस मुद्दे को लेकर भी राजनीति गरम हो रही है। नरेंद्र मोदी के उपरोक्त कथन पर आज महाराष्ट्र के ऊर्जा राज्य मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि ऐसा करने से तकनीकी समस्या पैदा करेगा और पूरे राज्य कुछ देर के लिए अँधेरे में रहेगा। 

विदित हो की विगत 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जनसंवाद में कहा था कि 9 अप्रैल को 9 मिनट के लिए अपने घर के लाइट बंद करके मोमबत्तियां और फ्लैश लाइट जलाएं। इसपर नितिन राउत ने तंज सेट हुए कहा कि अगर  देश में हर कोई एक ही समय में बिजली बंद कर दे तो बिजली के ग्रिड भी फेल हो सकते हैं। जिसको फिर ठीक  होने पर कभी कभी  3-4  घंटे भी लग सकते हैं। उनका यह भी कहना था कि एक साथ सबके लाइट बंद करने से ग्रिड बंद करने से ग्रिड उच्च आवृत्तियों पर असर पड़ेगा। 

वहीँ राउत ने यह भी मंशा व्यक्त कि  इस तरह के  बयानों पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। वहीं महाराष्ट्र में वैसे ही विधुत समस्या होती है वहीँ अगर एक साथ सबके लाइट बंद करने से  मल्टी स्टेट ग्रिड विफल हो सकता है जिससे एक समूचे स्थान की लाइट चले जाने का खतरा रहता है। जिसके चलते आवश्यक सेवाएं जैसे चिकित्सा और फायर ब्रिगेड जैसी सेवाओं पर भी असर पर सकता है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement