मुंबई : कोरोना पर होगी विजय, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की जंग
मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विश्वास दिलाया है कि सभी के प्रयास से हम कोरोना पर जरुर विजय हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर अगले 15 दिन काफी अहम हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के तीसरे फेज में मरीजों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा होता है. हमें किसी भी कीमत पर इस वायरस को तीसरे फेज में जाने से रोकना होगा. उन्होंने कहा कि अब सडक पर लोगों की भीड़ कम हुई है. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को सफाई का खास ध्यान रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि किराना और मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुले रहेंगे. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने उन्हें फोन कर अपने राज्यों के कामगारों का ख्याल रखने का अनुरोध किया है. उन्होंने सभी कामगारों से कहा है कि वे जहां हैं वहीं रहें. सभी कामगारों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ठाकरे ने गरीब लोगों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए शुरू शिव भोजन की थाली को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने भोजन के समय को भी 2 घंटे से बढ़ा कर 3 घंटे करने के आदेश दिए हैं.