Latest News

औरंगाबाद :  महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित अजंता-एलोरा गुफाओं सहित कई ऐतिहासिक स्थलों को 19 मार्च से सात अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने के मद्देनजर एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है. गुफाओं के अलावा सरकार ने बीबी-का-मकबरा, औरंगाबाद की गुफाएं, दौलताबाद (देवगिरि) किला को भी बंद कर दिया है. इन ऐतिहासिक स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, विशेष रूप से विदेशी पर्यटक. जिलाधिकारी उदय चौधरी ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और महाराष्ट्र सरकार के तहत आने वाले सभी स्मारक 19 मार्च से सात अप्रैल तक बंद रहेंगे. अगले दो दिन तक जिन पर्यटकों को इन स्थानों पर जाने की अनुमति दी गई है, एएसआई पहले ही उनकी जांच कर चुका है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement