Latest News

पालघर : कासा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के डहाणू-जव्हार रोड स्थित वेतीगांव के पास शुक्रवार देर रात सगाई से लौट रहे लोगों से भरी एक पिकअप वैन पलटने से 1 की मौत हो गई, जबकि 25 घायल हैं। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, विक्रमगड स्थित सातखोर निवासी सुरेश माहया चोथे (42) के बेटे नीलेश की शुक्रवार को सगाई थी। रात 10 बजे गांव के 30 से 32 लोग लड़की के गांव गंजाड से सगाई करके पिकअप वैन में बैठकर गांव लौट रहे थे कि वेतीगांव के पास चालक गोपाल गोविंद वरठा का संतुलन खो गया और वैन पलट गई।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement