Latest News

कल्याण : पेइंग गेस्ट बनकर रहे और  घर में रखे लाखों रूपए कीमत के आभूषण की चोरी करने का एक मामला  प्रकाश में आया है,  पीड़ित दंपति द्वारा आरोपी पेइंग गेस्ट के खिलाफ बाजारपेठ पुलिस स्टेशन  में शिकायत दर्ज करावाई गई है, पकड़े जाने की डर से चोरी का आभूषण आभूषण आरोपी चोर ने बेचा नहीं  बल्कि उसे गिरवी रखा दिया था, शिकायत मिलने पर  बाजारपेठ पुलिस द्वारा उक्त  शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया  है औऱ  आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.

पुलिस से मिली  जानकारी के अनुसार कल्याण पाश्चिम के रहने वाले महेश जोशी (42) के यहां अहमदनगर, विद्यानगर के संगमनेर गांव का रहने वाला कौस्तुभ मोहन कुलकर्णी के यहां यह कह कर 30 दिसंबर 2019 को पेइंग गेस्ट बन कर रहने लगा कि वह बदलापुर में एक बैंक में काम करता है.  9 फरवरी 2020 तक यानी तीन महीने के भीतर महेश के घर के आलमारी में रखे 3 लाख 42 हजार 250 रूपए का आभूषण उसने चोरी कर लिए,.जब घर मालिक को पता चला कि घर में रखे आभूषण गायब हो गए तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में की. मामला दर्ज कर  पुलिस ने कौस्तुभ को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की  तो मालूम पड़ा कि उसने ही आभूषण की चोरी की है और सारे आभूषण को बदलापुर के मुथुट पिनकार्य  में गिरवी रख दिया था. पुलिस के अनुसार आरोपी  कौस्तुभ ने इस लिए सारे आभूषण गिरवी रख दिए थे क्यों कि उसे शक था कि वह चोरी के आभूषण बेचेगा तो पकड़ा जाएगा,लेकिन पुलिसिया पूछ ताछ में उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया, आगे की तहकीकात बाजारपेठ पुलिस कर रही है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement