मुंबई: धारावी में गोलीबारी, आरोपी फरार
मुंबई: धारावी पुलिस के 90 फीट रोड पर रविवार को वेलकम होटल के पास गोलीबारी होने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से कुछ खाली कारतूस और एक रिवॉल्वर बरामद की है। पुलिस के अनुसार, रिजवान पटेल (36) पर तीन अज्ञात लोगों ने फायर किया और फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस कुछ लोगों से शक के आधार पर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के तहत आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। जोन-5 की डीसीपी नियति ठाकेर ने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जख्मी पटेल सायन अस्पताल में भर्ती है।