Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार के बजट में पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के चुनाव क्षेत्र वर्ली पर खास तौर से फोकस किया गया है. सरकार ने मुंबई के वर्ली इलाके को एक टूरिजम हब के तौर पर विकसित करने का फैसला किया है. इसके तहत वर्ली डेयरी की जमीन पर 1 हजार करोड़ की लागत से इंटरनेशनल टूरिजम सेंटर बनाया जाएगा. वित्त मंत्री अजीत पवार ने साल 2020-21 के लिए पेश बजट में इस योजना की घोषणा की.  इस सेंटर में एक वर्ल्ड क्लास एक्वेरियम का भी निर्माण किया जाएगा. सरकार के इस प्रोजेक्ट को अमेरिका के फ्लोरिडा में बने सीवर्ल्ड थीम पार्क से प्रेरित बताया जा रहा है. वोट बैंक के हिसाब से शिवसेना का शुरू से मुंबई में वर्चस्व रहा है. ऐसे में पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने वर्ली समेत पूरी मुंबई में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए टूरिजम के कई ड्रीम प्रोजेक्ट के  खाके को तैयार किया है. 

वित्त मंत्री अजीत पवार ने राज्य में पर्यटन के विकास के लिए बजट में 1400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. महाबलेश्वर और पंचगनी को टूरिस्ट प्लेस के तौर पर विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाने के लिए 25 करोड़ का प्रावधान किया गया है. महाराष्ट्र राज्य की स्थापना के गोल्डन जुबली समारोह पर 55 करोड़ रुपए खर्च करने का प्लान है. मुंबई के लैंडमार्क कही जाने वाली हाजी अली दरगाह के कायाकल्प के लिए बजट में 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. सरकार की योजना हाजी अली दरगाह को एक बड़े टूरिस्ट स्पॉट के रूप में डेवलप करने की है. इसके अलावा सरकार ने ब्रिटेन में बने लंदन आई की तर्ज पर वर्ली सी लिंक के पास सबसे ऊंचे झूले मुंबई आई को भी बनाने की योजना बनाई है. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement