Latest News

ठाणे : महावितरण की तरफ से बिजली चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. तलोजा और एेरोली परिसर में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होने की जानकारी सामने आने पर भांडुप नागरी परिमंडल की मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण, सहायक संचालक, कैलाश पटेकर व वाशी मंडल के अधीक्षक अभियंता राजाराम माने के मार्गदर्शन में कुल 53 बिजली चोरों पर कार्रवाई करते हुए 48 लाख 58 हजार 760 रुपए की 3 लाख 36 हजार 286 यूनिट बिजली चोरी मामलों का पर्दाफाश किया है.

मिली जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत पनवेल तहसील के तलोजा, नावडे, सुकापुर समेत घनसोली शाखा के अंतर्गत तलवली, गोठवली में बिजली चोरों के खिलाफ मुहिम चलाकर अलग-अलग पुलिस थानों में गुनाह दाखिल कराया गया है. ऐरोली उपविभाग में आने वाले गोठीवली गांव स्थित जय मल्हार अपार्टमेंट के कई फ्लैटों के साथ ही गणेश आर्केड इमारत के फ्लैटों और दुकान क्रमांक 3, जयमाता अपार्टमेंट के फ्लैट क्रमांक 103, विघ्नहर्ता इमारत में फ्लैट क्रमांक 1, 2, 3, 4, सोमनाथ कृपा इमारत के फ्लैट क्रमांक 105, 376, समेत चांगो पार्क स्थित घर नंबर 302 में रहने वाले लोग बिना अनुमति के बिजली का इस्तेमाल करते पकड़े गए. जिसके अनुसार कुल 6 लाख 13 हजार रुपए की बिजली की चोरी सामने में आई है. इसी तरह गणेश आर्केड इमारत में रहने वाले राहुल पवार ने एक लाख 24 हजार 80 रुपये की 9 हजार 72 यूनिट, जयवंत सिंह परते ने 50 हजार 260 रुपये की बिजली, चिन्मय च्रकवर्ती ने अपनी दुकान में एक लाख 24 हजार 180 रुपये की बिजली चोरी की है.

गोठीवली नाका के तलवली में पांडुरंग म्हात्रे ने अपनी बेकरी में 57 हजार 830 रुपये की तीन हजार 996 यूनिट, बलीराम पाटिल ने अपने सैलून में 21 हजार 300 रुपये की एक हजार 260 यूनिट, मदन पाटिल द्वारा चायनीज व्यवसाय के लिए 11 हजार 360 रुपये की 522 यूनिट बिजली चोरी का खुलासा हुआ है. जिसको लेकर महावितरण ने राबाले और वाशी पुलिस थानों में नौ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है. इसी तरह पनवेल के नावडे, तलोजा गांव में 80 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया है. बताया गया है कि इन्होंने 42 लाख 45 हजार 760 रुपये की 2 लाख 92 हजार 234 यूनिट बिजली की चोरी की है. जिसको लेकर तलोजा पुलिस थाने में बिजली कानून अधिनियम 2003 की धारा 126 व 135 के तहत 44 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बिजली विभाग ने कार्रवाई के दौरान 26 लाख 85 हजार 502 रुपये की वसूली भी किया है. महावितरण की तरफ से शुरू की गई कार्रवाई लगातार जारी रहने की जानकारी मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण ने दी है.



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement