Latest News

पालघर, आदिवासी विभाग द्वारा विभिन्न विभागों में भर्ती का जारी विज्ञापन तेजी से प्रसारित हो रहा है। लेकिन इन विज्ञापनों का आदिवासी विकास विभाग और राज्य सरकार सेे कोई संबंध नहीं है। जिले के युवा इन फर्जी विज्ञापन और भर्ती प्रक्रिया से सावधान रहें और किसी के बहकावे में न आयें। इस आशय की जानकारी जिलाधिकारी डॉ. कैलाश शिंदे ने देते हुए लोगों से अपील की है कि जिले के युवाओं को इस तरह के फर्जी विज्ञापनों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना चाहिये। आदिवासी विकास आयुक्तालय के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है, इसका उल्लेख विज्ञापन पर किया गया है। यह वेबसाइट न तो आदिवासी विकास विभाग से संबंधित है और न ही राज्य सरकार का उपक्रम है। यह पूरी तरह से फर्जी है और इस वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा शुल्क की ऑनलाइन मांग की गई है। आदिवासी विकास विभाग में नियुक्ति देने की बात कहकर युवाओं से बड़ी रकम की मांग करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। विभाग ने घोषणा की है कि इस भर्ती प्रक्रिया से आदिवासी विभाग का कोई लेना-देना नहीं है। विभाग ने भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ नासिक में अपराध दर्ज किया है।.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement