छुट्टा पशुओं की तस्करी कर रहे थे तस्करी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
गोरखपुर: पिकअप से पशुओं को ले जाते समय रोकने पर कोतवाली की गाड़ी को टक्कर मारने के आरोपित चार पशु तस्करों पर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक, छुट्टा पशुओं को पकड़कर उनकी तस्करी करने वाले गिरोह के ये चारों सदस्य इस समय जमानत पर जेल से बाहर हैं। इस गिरोह का सरगना कुशीनगर के कुबेरस्थान का नूरशेर है। कुशीनगर में भी इस गिरोह के सदस्यों पर पहले से कई केस दर्ज हैं।
बीते 22 जनवरी 2019 की देर रात को कोतवाली इलाके के घोषकंपनी चौराहे पर पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान तस्करों ने कोतवाल जयदीप वर्मा पर जानलेवा हमले की नीयत से उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी थी। पुलिस ने पीछा किया तो पशु तस्कर माया बाजार के पास पिकअप छोड़ कर भाग गए थे। पुलिस ने पशुओं को मुक्त कराकर गाड़ी को कब्जे में लिया था। मामले में पुलिस ने कोतवाल जयदीप वर्मा की तहरीर पर नूरशेर सहित चार लोगों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। तस्करों पर पुलिस ने दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बाद में पुलिस ने सभी तस्करों को गिरफ्तार किया था। वर्तमान में सभी आरोपित जमानत पर रिहा हैं। मंगलवार को पुलिस ने नूरशेर और उसके तीन साथियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। इस संबंध में सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि चारों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।