मुंबई : प्लास्टिक मुक्त होंगे उल्हासनगर के सभी थाने
मुंबई : पर्यावरण की रक्षा के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्था ‘हिराली फाउंडेशन’ तथा पुलिस उपायुक्त प्रमोदकुमार शेवाले की कोशिश रंग लाई. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष उल्हासनगर में महाशिवरात्रि के दौरान ‘पिपानी’ काफी कम बजी, अर्थात ध्वनि प्रदूषण में कमी हुई. अब शहर के सभी पुलिस स्टेशनों को प्लास्टिक मुक्त करने का लक्ष्य डीसीपी शेवाले ने रखा है. हिराली फाउंडेशन के संयोजक पुरुषोत्तम खानचंदानी, संस्था की अध्यक्ष सरिता खानचंदानी के मार्गदर्शन में संस्था से जुड़े सदस्य समय समय पर पर्यावरण के मुद्दे पर जनहित मेंअपनी आवाज़ बुलंद करते रहते हैं. संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मनपा के स्वच्छता दूत, सफाई कर्मियों का सत्कार समारोह में किया गया. रक्तदान शिबिर व डायबिटीज़ चेकअप कैम्प का लाभ सैकड़ों लोगों ने लिया.
संस्था से जुड़े शशिकांत दायमा ने बताया कि पुलिस तथा मनपा प्रशासन के संयुक्त उपक्रम से इस वर्ष भी हीराघाट और शिवमंदिर परिसर में पंडाल लगाकर शिवभक्तों को पर्यावरण के बारे में विशेष जानकारी दी गई व पर्यावरण पूरक कपड़ा और कागज़ का इस्तेमाल करते हुए संकल्प पूरा किया गया. इसी तरह ‘नो प्लास्टिक’ की विशेषता दिखाते हुए सीएचएम कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाए गए वेस्ट पेपर से बने जीवों को दर्शाया गया. हिराली फाउंडेशन के संयोजक पुरुषोत्तम खानचंदानी और अध्यक्षा सरिता खानचंदानी, पुलिस उपायुक्त (परिमंडल-4) प्रमोद शेवाले, एसीपी टेले भी कार्यक्रम में शामिल हुए तथा डीसीपी शेवाले ने आयोजकों को आश्वासन दिया कि शहर के चारों पुलिस स्टेशनों को प्लास्टिक बनाने के लिए वह सकारात्मक कोशिश करेंगे.