Latest News

कल्याण : कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र के अंतर्गत कल्याण और डोंबिवली स्टेशनों के पास के स्कॉयवाक पर कब्जा करने वाले अवैध फेरीवालों पर कार्रवाई करने में हीला-हवाली करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है. नवनियुक्त आयुक्त विजय सूर्यवंशी ने सख्त रुख अपनाते हुए 2 प्रभागक्षेत्र अधिकारियों एवं अतिक्रमण विभाग प्रमुख सहित तीनों को निलंबित कर दिया है.

गौरतलब है कि प्रमुख नागरिकों एवं सामाजिक संस्थाओं की तरफ से शिकायतें मिलने के बाद बुधवार की रात नवनियुक्त मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने कल्याण और डोंबिवली स्टेशन के पास स्थित स्कॉयवाक का दौरा किया. रात 11 बजे किए गए दौरे के दौरान अनेक अनिमियतताएं देखने को मिलीं. 11 बजे के बाद भी उक्त दोनों स्कॉयवाक पर यात्रियों को चलने की जगह नहीं बची थी. पूरे स्कॉयवाक पर फेरीवालों का कब्जा था और अवैध बाजार लगा हुआ था.

स्काईवाॅक पर फेरीवालों का कब्जा देख आयुक्त सकते में रह गए और डोंबिवली स्थित 'फ' प्रभाग क्षेत्र अधिकारी दीपक शिंदे, कल्याण स्थित  'क' प्रभागक्षेत्र अधिकारी भारत पवार और  अतिक्रमण विभाग प्रमुख गणेश माने तीनों को निलंबित निलंबित कर दिया है. अचानक की गई इस कार्रवाई के चलते  कल्याण-डोंबिवली मनपा के लापरवाह एवं कामचोर अधिकारियों में जहां खलबली मच गई है, वहीं आयुक्त विजय सूर्यवंशी द्वारा की गई कार्रवाई की कल्याण-डोंबिवली के नागरिकों सराहना की है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement