साली की शादी से पत्नी-बच्चों के साथ घर लौट रहा था बिजनेसमैन, 3 दिन बाद मिली सिर्फ कार
मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के रहने वाले व्यापारी अमित कुमरावत अपनी साली की शादी में शामिल होने के बाद होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा से अपने घर महेश्वर के लिए रवाना हुए थे लेकिन घर नहीं पहुंचे. इसी बीच उनकी स्विफ्ट कार हरदा जिले के हंडिया में नर्मदा नदी के किनारे मिली है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस उनके तलाश में जुट गई है. अमित 16 फरवरी को पत्नी सुरभि, बेटी पीहू (6) और 5 माह के बेटे विनायक के साथ कार से वापस आ रहे थे. परिवार के लोगों ने बताया कि अमित कार से 16 फरवरी को दोपहर 2 बजे सिवनी मालवा (होशंगाबाद) से अपने घर महेश्वर के लिए निकले थे, लेकिन 2 दिन बाद भी वह महेश्वर नहीं पहुंचे. जानकारी के मुताबिक महेश्वर (खरगोन) के करही में अमित कुमरावत का ऑटोमोबाइल का शो-रूम है.
घर नहीं पहुंचने पर जब परिजन तलाश में जुटे तब 17 फरवरी को पता चला कि उसकी स्विफ्ट कार नर्मदा पुल के पास हरदा जिले में हंडिया में खड़ी है. परिजनों की शिकायत पर हंडिया पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मोबाइल कॉल डिटेल और परिजनों के बयानों पर तलाश शुरू कर दी है. एक व्यापारी के परिवार सहित गायब होने का मामला होने से पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस घटना को अपहरण, लूट, हत्या, आत्महत्या से जोड़कर जांच में जुट गई है. इसके अलावा व्यापारी के आर्थिक लेनदेन पर भी पुलिस की नजर है. परिजनों के मुताबिक अमित पिछले कुछ समय से कर्ज के कारण परेशान चल रहा था. यह मामला 3 जिलों का है, क्योंकि होशंगाबाद जिले से अमित परिवार सहित रवाना हुआ था, हरदा जिले में उसकी कार मिली है और खरगोन जिले का वह निवासी है. घटना का क्षेत्र ज्यादा बड़ा होने से पुलिस को जांच में दिक्कत आ रही है.
अमित के पिता मोहनलाल ने बताया कि जो लापता है वह मेरा बड़ा बेटा अमित है. उसका करही में शो-रूम है. वह 14 तारीख को सिवनी बनापुरा से निकला, साथ मे बहू, पोती और पोता भी था. शाम 7 बजे बात हुई थी, बाद में फोन लगाया लेकिन उठाया नहीं. मेरे दामाद का फोन आया कि रात में पहुंचे या नहीं तब मैंने मना किया और बताया कि दोनों के मोबाइल नहीं लग रहे. पुलिस ने बताया कि एक गाड़ी संदिग्ध अवस्था में मिली. पूछताछ में एक व्यक्ति ने बताया कि 17 फरवरी शाम कोई व्यक्ति खड़ी करके गया. वहीं गायब अमित के परिजन मोहनलाल ने पुलिस को बता रखा था कि उनका बेटा नहीं मिल रहा है. मैकेनिक बुलवाकर गाड़ी खुलवाई जिसमें मोबाइल और सामान मिला है.