धड़ल्ले से बिक रही प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियां
भिवंडी : भारत स्वच्छता अभियान अंतर्गत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगाया गया कम माइक्रोन की प्लास्टिक थैलियों पर लगाया गया प्रतिबंध भिवंडी में पूर्णतया बेअसर साबित हो गया है. भिवंडी शहर में दुकानदार, ठेला धारक, सब्जी विक्रेता खुलेआम प्लास्टिक की प्रतिबंधित थैलियों में ग्राहकों को सामान भरकर देते हुए देखे जाते हैं. शहरवासियों का आरोप है कि मनपा का आरोग्य विभाग एवं संबंधित क्षेत्रों के मनपा अधिकारी, कर्मचारी सब कुछ जानबूझकर भी मूकदर्शक बने हुए हैं.
गौरतलब है कि मनपा प्रशासन द्वारा प्रभाग समितियों के अंतर्गत प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियों को जब्त करने हेतु उड़न दस्ता बनाया गया है. लेकिन आरोप है कि मनपाकर्मियों का उड़न दस्ता अवैध वसूली में ज्यादा एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियों को जब्त करने में कम ध्यान देता है. मनपाकर्मियों का दस्ता कभी-कभार दुकानदारों, ठेला धारकों व सब्जी विक्रेताओं पर दबिश देकर कुछ थैलियां जब्त कर अपना काम पूरा कर मनपा रजिस्टर में 2-4 किलो प्लास्टिक थैलियों की जब्ती दिखाकर अपनी ड्यूटी पूरी कर लेता है.
उक्त संदर्भ में मनपा आरोग्य प्रभारी उपायुक्त नैना ससाने ने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियों का उपयोग पूर्णतया वर्जित है. मनपा प्रशासन द्वारा प्रत्येक प्रभाग समिति स्तर पर प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्ती व कार्रवाई किए जाने हेतु टीम बनाई गई है. प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियों को रोकने में असफल मनपा अधिकारियों, कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी व प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियों को रोकने हेतु उपयोगकर्ताओं पर कड़क कार्रवाई की जाएगी.