मुंबई: अवैध बांग्लादेशियों और पाकिस्तानियों के खिलाफ़ राज ठाकरे का महामोर्चा
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को देश में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों और पाकिस्तानियों के खिलाफ़ मोर्चा निकला है. मनसे का यह मोर्चा उसके हिंदुत्व को और धार देने के उद्देश से किया जा रहा है. मुंबई के हिन्दू जिमखाना से शुरू हुआ मोर्चा आजाद मैदान में समाप्त होगा. इसको देखते हुए मुंबई पुलिस ने कड़ी मोर्चे के रस्ते पर कड़ी सुरक्षा की हुई है. इस मोर्चे में राज ठाकरे की पत्नी शर्मीला ठाकरे और बेटे अमित ठाकरे भी मौजूद है.
बतादें कि, इसके पहले पहले मनसे ने दक्षिण मुंबई के मुस्लिम बहुल इलाके मोहम्मद अली रोड से जुलुस निकालने ने की परमिशन मांगी थी लेकिन सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने इसकी इजाज़त देने से इंकार कर दिया था. मुंबई पुलिस ने मोर्चा को देखते हुए मोर्चे के रास्ते पर कड़ी सुरक्षा की हुई है. इसके पहले मनसे ने मोर्चा के समर्थन में कई नारे और विडियो लांच किए. जिसमे पार्टी ने कहा है कि, " भारत मेरा देश है. सभी भारतीय मेरे भाई और बहन हैं. लेकिन पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठिए मेरे भाई-बहन नहीं हैं. वे भारतीय नहीं हैं.' नागरिकता कानून के समर्थन में आयोजित किए जाने के आरोप पर मनसे ने स्पस्त्तिकरण देते हुए कहा, " यह जुलूस सीएए-एनआरसी-एनपीआर (CAA-NRC-NPR) के समर्थन में नहीं, बल्कि देश में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ है.