Latest News

उत्तर प्रदेश के बागपत में एसओजी और खेकड़ा पुलिस ने बड़ागांव चौकी चौराहे से हथियारों के जखीरे के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने छह पिस्टल, छह तमंचे, 16 मैगजीन और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए हैं। ये हथियार मध्य प्रदेश के इंदौर से एनसीआर में खपाने के लिए मंगाए गए थे। दोनों तस्कर बुलंदशहर के रहने वाले हैं। खेकड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है।
एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने पत्रकारों को बताया कि एसओजी टीम और खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को चेकिंग के दौरान नहर पटरी बड़ागांव चौकी चौराहे से बाइक सवार बुलंदशहर के सिखेड़ा निवासी प्रशांत उर्फ मोनू पुत्र मनोज और अर्जुन उर्फ सुक्का पुत्र जगदीश को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से छह पिस्टल (चार पिस्टल 32 बोर, एक पिस्टल नौ बोर, एक पिस्टल 30 बोर), 16 मैगजीन, छह तमंचे 315 बोर मय 15 कारतूस और दो मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपियों ने ये हथियार बृहस्पतिवार सुबह मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी कपिल से गाजियाबाद के लोनी और बंथला में खरीदे थे। आरोपियों का मकसद इन हथियारों को एनसीआर के जिलों में खपाने का था। बुलंदशहर और गाजियाबाद में कई लोगों से बात हो चुकी थी, बस डिलीवरी होने थी। इस संबंध में खेकड़ा थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। दोनों पर कितने मुकदमे हैं, कब- कब हथियार मंगाए गए और किन किन लोगों को सप्लाई किए हैं, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement