अब CAA का समर्थन नहीं करेंगे राज ठाकरे, 9 फरवरी का मोर्चा अब सिर्फ घुसपैठियों के खिलाफ
मुंबई : सीएए के मुद्दे पर सियासी घमासान के बीच एमएनस (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) प्रमुख राज ठाकरे ने यूटर्न ले लिया है। 23 जनवरी को गोरेगांव में हुए पार्टी के अधिवेशन में राज ठाकरे ने मोदी सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का समर्थन करने की बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने भूमिका में संशोधन किया है। अब एमएनस का 9 फरवरी का मोर्चा सीएए के समर्थन में नहीं, बल्कि पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ उन्हें देश से बाहर खदेड़ने की मांग के लिए निकाला जाएगा।
मंगलवार को पार्टी नेताओं के साथ अपने घर पर बैठक के बाद राज ठाकरे ने अपनी भूमिका में यह बदलाव किया है। बता दें कि राज ठाकरे के 23 जनवरी के भाषण में सीएए को समर्थन देने के बाद बड़ी संख्या में पार्टी के आम कार्यकर्ता असमंजस में थे कि जिस मुद्दे के विरोध में बड़ी संख्या में युवा वर्ग सड़क पर है, उसे समर्थन देने से कहीं पार्टी का सबसे बड़ा युवा वर्ग समर्थक नाराज न हो जाए। इस असमंजस को लेकर पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को राज से उनके घर पर मुलाकात की और जनमानस की भावना से उन्हें अवगत कराया।