Latest News

वसई : राज्यभर में महावितरण की ओर से विद्युत चोरी के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम में पिछले दिनों नवभारत टाइम्स में खबर प्रकाशित होने के बाद वसई तालुका में भी कार्रवाई की गई है। वसई डिवीजन के अधिकारियों ने तालुकाभर में विद्युत चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 87 हजार यूनिट विद्युत चोरी पकड़ी है। जानकारी के अनुसार, मामले में 126 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही लगभग 17 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि वसई-विरार में बड़े पैमाने पर हो रही विद्युत चोरी को लेकर वसई विभाग को लग रहा है बिजली का झटका' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।

बता दें कि वसई-विरार के स्लम इलाकों में बड़े पैमाने पर विद्युत चोरी की जाती है। विद्युत चोरी के चलते महावितरण को रोजाना लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है, साथ ही वैध विद्युत उपभोगताओं को लोड शेडिंग, अधिक बिल आने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सब विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों व बिजली चोर माफियाओं की मिलीभगत से होता है। कार्रवाई के तहत नालासोपारा के धानिवबाग, वाकनपाडा इलाकों में 87 हजार यूनिट विद्युत चोरी पकड़ी गई और 126 लोगों पर मामला दर्ज करा कर लगभग 17 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। विभाग ने बताया कि बिना मीटर के विद्युत चोरी की जा रही थी। सबसे ज्यादा विद्युत चोरी नालासोपारा (पूर्व) के संतोष भुवन, बिलालपाडा, धानिवबाग, रहमत नगर, वाकनपाडा, नवजीवन, गौराईपाडा आदि जगहों पर पाई गई है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement