Latest News

वसई : वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के धानिवबाग इलाके में बुधवार देर रात आपसी रंजिश के चलते दो गुटों में भिड़ंत हो गई। दोनों गुटों के बीच हुई तलवार और पत्थरबाजी में 7 लोग गंभीर जख्मी हुए हैं। इस दौरान 9 बाइक तोड़ने के साथ एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर पहुंची भारी पुलिस ने मामले को शांत कराया। जख्मियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है। वालीव पुलिस ने दोनों गुटों के लगभग 40 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। सीनियर पीआई विलास चौगुले ने बताया कि बुधवार रात 10 बजे धानिवबाग स्थित हरवटेपाडा निवासी संजय राजेंद्र महतो उर्फ संजय बिहारी (36) के शिवसेना कार्यालय में नालासोपारा (पूर्व) डॉनलेन के रहने वाले संजय जोशी, अमित पेंढारी अमित जोशी, भावेश पटेल, मनोज चव्हाण, विजय ओमकारनाथ पाठक, राकेश यादव बिकेश यादव, किरण जोशी, सागर कांबले व 10 से 12 युवक जमीनी विवाद के चलते पहुंचे। उस वक्त संजय ऑफिस में नहीं मिले, तो उन्होंने ऑफिस में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे, कांच, कुर्सी और अन्य सामान तोड़ दिया। जब इस बात का बिहारी को पता चला, तो वह अपने 20 से 25 लोगों के साथ वहां पहुंचे और दोनों गुट के लोग भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों गुटों में डंडे, तलवारें, पत्थरबाजी शुरू हो गई।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement