Latest News

राजस्थान : राजस्थान के पुलिस थानों में दर्ज होने वाले मामलों की संख्या बीते साल 31.08 प्रतिशत बढ़ी। इस दौरान महिलाओं के खिलाफ होने वाले विभिन्न अपराधों के दर्ज मामलों की संख्या 13,561 या 49.14 प्रतिशत बढकर 41,155 हो गयी। राजस्थान पुलिस ने यह भी बताया कि राज्य में एससी / एसटी एक्ट से जुड़े मामले बढ़े तो इस कानून के तहत दर्ज होने वाले मामलों में फर्जी मामलों का प्रतिशत भी बढ़ गया। पुलिस के आकंड़ों के अनुसार बीते साल जांच के दौरान लगभग आधे मामले फर्जी पाए गए। पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने सोमवार को सालाना संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। राज्य में अपराधों का सालाना आंकड़ा पेश करते हुए उन्होंने कहा कि बीते साल में दर्ज मामलों की संख्या इसलिए बढ़ी क्योंकि पुलिस ने हर मामला दर्ज किया। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं विशेषकर बेरोजगार युवाओं के अपराध की ओर बढ़ते रूझान पर चिंता जताई। बीते साल 2019 में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में कुल 2,25,306 मामले दर्ज किए जबकि 2018 में यह संख्या 53,417 रही थी।
उन्होंने कहा, ''वर्ष 2019 में हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर था कि हर मामला दर्ज हो और कोई भी शिकायत ऐसी नहीं हो जिस पर ध्यान नहीं दिया गया हो। हमने पिछले साल संगठित अपराधों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि इस साल 2020 में पुलिस की प्राथमिकता संगठित अपराधों, महिलाओं, बच्चों व कमजोर वर्गों के विरूद्ध अपराधों तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में प्रभावी तरीके से काम करने की रहेगी। इस साल थानों में जनकेन्द्रित सुविधाओं का विकास तथा स्वागत कक्ष बनाने के साथ ही पुलिस कर्मियों की तकनीकी कार्य दक्षता बढ़ाने तथा कल्याणकारी गतिविधियों पर विषेष ध्यान दिया जाएगा।
सिंह ने कहा, ''पुलिसकर्मियों को अच्छे आचरण के साथ बेहतर कार्य कर युवाओं का रोल मॉडल बनने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, जिससे अपराधियों को रोल मॉडल बनाने की प्रवृत्ति रुके। अतिरिक्त महानिदेशक अपराध बीएल सोनी ने कहा कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी और यह आगे भी जारी रहेगी। महानिदेशक कानून व्यवस्था एम एल लाठर ने कहा कि राज्य में 2019 में सांप्रदायिक तनाव की केवल सात घटनाएं दर्ज हुईं जबकि 2018 में इस तरह के 313 मामले सामने आए थे। उन्होंने कहा, "राज्य में कुछ घटनाओं को छोड़कर, कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में और संतोषजनक रही।"
संवाददाता सम्मेलन में दिए गए आंकड़ों के अनुसार 2019 में दर्ज कुल मामलों में से 5997 मामले बलात्कार के थे जो पिछले वर्ष की तुलना में 38.34 प्रतिशत या 1662 अधिक हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े हुए कुल 41,155 मामले इस दौरान दर्ज किए जिनमें छेड़छाड़ के 8802 मामले भी शामिल हैं। इसी तरह एससी / एसटी एक्ट से जुड़े मामले भी बढ़े तो इस कानून के तहत दर्ज होने वाले मामलों में फर्जी मामलों का प्रतिशत भी बढ़ गया। पुलिस के आकंड़ों के अनुसार बीते साल जांच के दौरान लगभग आधे मामले फर्जी पाए गए।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement