Latest News

मुंबई : म्हाडा का घर दिलाने के नाम पर गोरेगांव की एक महिला के साथ धोखाधड़ी की गई। गोरेगांव पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पीड़ित नीलम भोले को 18 लाख 32 हजार रुपये की चपत लगाई गई है। नीलम को म्हाडा में घर की तलाश थी। घर खरीदने के लिए उसके एक परिचित ने उसकी पहचान सुरेश यादव नामक व्यक्ति से करवाई।जैसा कि आरोप है, सुरेश ने नीलम को बताया कि गोरेगांव के सिद्धार्थ नगर में म्हाडा के एक प्रॉजेक्ट की शुरुआत हुई है। इसमें 480 वर्ग फीट का घर मिल रहा है। इसकी कीमत सुरेश ने 34 लाख रुपये बताई। साथ ही नीलम को बताया कि अगर एक महीने के अंदर पैसा नहीं भरा तो घर बिक जाएगा। नीलम यह रकम भरने के लिए तैयार हो गई। शुरुआत में सुरेश ने नीलम से 28 हजार रुपये लिए। इस रकम की बाकायदा पावती भी दी, जिससे शक की सुई उस पर न घूमे। इसके बाद सुरेश ने पंजीकरण, स्टैंप ड्यूटी और अन्य वजहों से 18 लाख 32 हजार रुपये और ऐंठ लिए। जब नीलम को शक हुआ, तो उसने सुरेश से अपना पैसा वापस देने की मांग की। सुरेश ने कुछ दिनों बाद नीलम को एक बैंक का चेक दिया, जो बाद में बाउंस हो गया। तब नीलम को ठगी का अहसास हुआ। उसके बाद उसने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement