Latest News

ठाणे. ठाणे ग्रामीण पुलिस का एक अजब फरमान सामने आया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक कार्यक्षेत्र में कार्यरत 100 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों को उस समय एक सुखद आश्चर्य हुआ, जब उन्हें बंदोबस्त ड्यूटी के नाम पर बुलाया गया, लेकिन ड्यूटी की जगह मल्टीप्लेक्स में एक फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के लिए ले जाया गया. ठाणे पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवाजी राठौड़ ने गुरुवार को महिला कांस्टेबलों को तत्काल बंदोबस्त ड्यूटी के लिए भायंदर पुलिस स्टेशन बुलाया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय पाटिल ने कहा कि जब दोपहर में सौ से अधिक महिलाकर्मी पुलिस स्टेशन पहुंचीं, तो उन्हें ‘मर्दानी-2’ की विशेष स्क्रीनिंग के लिए एक मॉल स्थित सिनेमा हॉल ले जाया गया, जिसने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया.

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम महिला पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत का सम्मान करने के लिए बनाया गया था. यह देखते हुए कि उन्हें ड्यूटी और घर के कामों को संभालने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है. इसका मकसद उन्हें थोड़ा आराम देना भी था. पाटिल ने कहा कि भायंदर पुलिस स्टेशन में जब सारी महिला कांस्टेबल पहुंच गई तो उन्हें भोजन कराया गया और वाहनों से थिएटर ले जाया गया. महिलाकर्मियों को ‘मर्दानी-2’ फिल्म दिखाई गई. इस फिल्म में अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने एक साहसी और निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभायी है, जो बाल तस्करी और ड्रग्स तस्करी में संलिप्त एक संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ अभियान चलाती है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement