शिक्षक की हत्या, देरी से पहुंची पुलिस की गाड़ी पर पथराव
बैजनाथ : उपमंडल बैजनाथ से आठ किलोमीटर दूर संसाल गांव के शिक्षक की हत्या कर आरोपी घर से आधा किलोमीटर पीछे शव को खाई में फेंककर भाग गए। पुलिस ने शिक्षक के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मृतक की पहचान सतीश कुमार (24) पुत्र दौलत राम के रूप में हुई है। घटना शनिवार देर रात की है। रविवार सुबह गांववालों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस तीन घंटे देरी से पहुंची। इस पर गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पथराव कर पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मौके की नजाकत को देखते हुए धर्मशाला से फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और अतिरिक्त पुलिस बल भी पहुंच गया। पालमपुर से डीएसपी अमित शर्मा और बैजनाथ के डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल व एएसपी दिनेश कुमार ने भी घटना स्थल का दौरा किया।
बताया जा रहा है कि निजी स्कूल में कार्यरत सतीश शनिवार को अपने दो दोस्तों के साथ पपरोला में पार्टी करने गए थे। पार्टी के बाद दोनों युवक सतीश को घर छोड़ने आ रहे थे, लेकिन संसाल से पहले ही पंजाला में सतीश यह कहकर गाड़ी से उतर गया कि अब वह पैदल ही घर चला जाएगा। दोनों युवक सतीश को पंजाला में छोड़कर बैजनाथ लौट गए। रविवार सुबह घटना का पता चला तो दोनों युवक भी मौके पर पहुंच गए। गांववासी पुलिस से युवकों को उनके हवाले करने की मांग करने लगे। इसी दौरान गांववालों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया। एएसपी कांगड़ा दिनेश कुमार ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर दो युवकों शगुन और अनमोल को गिरफ्तार किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।