सहारनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला शांतिपूर्ण मार्च,मुजफ्फरनगर में बाजार बंद,70 हिरासत में
सहारनपुर : सहारनपुर में नागरिकता कानून के विरोध में शनिवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक इमरान मसूद के नेतृत्व में मौन रहकर शांतिपूर्ण मार्च निकाला। इस दौरान कई संगठनों के लोग इस शांति पूर्वक मार्च में शामिल रहे। उधर, मुजफ्फरनगर में पुलिस ने 70 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया गया कि कार्यर्ताओं ने कांग्रेस जिला कार्यालय से पेपर मील रोड तक शांति मार्च निकाला है। इस दौरान काफी संख्या में लोग शांति में मार्च में शामिल हुए।
नागरिकता कानून के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जिले भर में हुए विरोध- प्रदर्शन के मामले पुलिस ने करीब 1600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उधर, मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को हुए भारी बवाल के आरोपियों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कच्ची सड़क और मदीना चौक से जुड़े मोहल्लों में रात भर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उपद्रवियों को वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरे के जरिए चिन्हित करने में लगी है।
वहीं सिविल लाइन थाने पर कच्ची सड़क चौकी प्रभारी सुरेंद्र राव की और से 108 लागों को नामजद कराते हुए 2500 से 3000 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, आगजनी, पुलिस पर पथराव आदि संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उधर, कोतवाली में भी मुकदमे की तैयारी चल रही है। बता दें कि बवाल वाले घटनास्थल मीनाक्षी चौक और कच्ची सड़क के आसपास का बाजार शनिवार को बंद रहा। इन स्थानों पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। वहीं डीएम से मिलने आई खालापार की महिलाओं को पुलिस ने खदेड़ दिया। उनके समर्थकों पर पुलिस ने लाठियां बरसाकर दौड़ा दिया।