Latest News

बागपत : बागपत जनपद में दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर चार लोगों ने महिला कबड्डी खिलाड़ी पर तमंचे से फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि इस जानलेवा हमले में वह बाल-बाल बच गई। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की है। पुलिस ने इस मामले में कोर्ट के आदेश पर कबड्डी कोच समेत चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी ने गाजियाबाद में कबड्डी की कोचिंग शुरू की थी। एकेडमी के कोच ने उसकी बेटी के साथ 19 अगस्त को ट्रेनिंग के दौरान छेड़छाड़ की थी। इस मामले में गाजियाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले में पुलिस ने कोच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब वह जमानत पर बाहर आया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि 22 सितंबर को कोच मुजफ्फरनगर निवासी विजय चौधरी अपने तीन साथियों के साथ उनके घर में घुस आया और तमंचा लहराकर गाली-गलौच करने लगा। इस दौरान आरोपी ने कबड्डी खिलाड़ी से स्टांप पेपर पर सुलह के लिए हस्ताक्षर करने को कहा, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। इस बात से गुस्साए आरोपियों ने परिजनों के साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने कबड्डी खिलाड़ी के कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान आरोपी विजय चौधरी ने खिलाड़ी पर तमंचे से फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि वह बच गई। परिजनों ने वारदात के बाद पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। अब न्यायालय ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी विजय चौधरी व तीन अज्ञात के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 307, 354ख एवं पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रमेश सिंह ने बताया कि विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement