Latest News

हर हफ्ते की तरह इस बार भी बिग बॉस 13 का वीकेंड का वार एपिसोड काफी एंटरटेनिंग और धमाकेदार होने वाला है. शो में इस हफ्ते बिग बॉस 11 के मोस्ट पॉपुलर एक्स कंटेस्टेंट्स हिना खान और प्रियांक शर्मा एंट्री करेंगे. दरअसल, हिना खान और प्रियांक शर्मा बिग बॉस के मंच पर अपने अपकमिंग सॉन्ग रांझणा को प्रमोट करेंगे. हिना और प्रियांक को एक साथ फिर से बिग बॉस में देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि हिना खान इस सीजन में पहले भी दिखाई दे चुकी हैं. शो के शुरुआती दिनों में हिना कंटेस्टेंट्स को टास्क देने आई थीं और अब वो अपने सॉन्ग को प्रमोट करती दिखाई देंगी. हिना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सलमान खान के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. हिना ने अपने फोटोज को कैप्शन दिया- जब एक बार फिर मिस्टर खान से मिस खान मिलीं. कई सारे टॉपिक्स निकले, जिनसे कई चीजें सीखने को मिलीं. बता दें कि हिना खान और प्रियांक शर्मा अपकमिंग वीडियो में अपनी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. प्रियांक और हिना एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. फैन्स दोनों की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं. सीजन 11 में दोनों के बीच गहरी दोस्ती देखी गई थी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement