Latest News

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती हैं. स्वरा भास्कर ने नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बोलते हुए विवादित बयान दे डाला है. सोमवार देर रात लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल (CAB), 2019 पास होने के बाद स्वरा ने ट्वीट कर मोदी सरकार की आलोचना की है. स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा- (भारत में...) धर्म नागरिकता का आधार नहीं है. धर्म भेदभाव का आधार नहीं हो सकता. राज्य धर्म के आधार पर फैसला नहीं ले सकता. नागरिकता संशोधन बिल ने मुसलमानों को स्पष्ट रूप से बाहर रखा है.. ”-NRC/CAB प्रोजेक्ट में जिन्ना का पुनर्जन्म हुआ है. हिन्दू पाकिस्तान को मेरा हैलो! 

बता दें, नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विपक्ष ने लोकसभा में पुरजोर विरोध दर्ज कराया था. इस बिल पर 7 घंटे तक चली तीखी बहस के बाद आखिरकार ये पास हो गया. बिल के पक्ष में 311 और विपक्ष में 80 वोट पड़े. अब लोकसभा के बाद राज्यभा में बिल का पास होना बाकी है. नागरिकता संशोधन बिल का पास होना मोदी सरकार की बड़ी जीत मानी जा रही है. मालूम हो स्वरा भास्कर मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी से जरा भी नहीं कतराती हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान स्वरा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए इसे किसानी की हत्यारी सरकार बताया था. पिछले दिनों एक्ट्रेस ने JNU में फीस बढ़ोतरी विवाद पर रिएक्ट करते हुए स्टूडेंट्स का सपोर्ट किया था. साथ ही हायर एजुकेशन के लिए पब्लिक फंडिंग की वकालत की थी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement