Latest News

हिमाचल : हिमाचल के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में रिश्वत लेने वाले अधिकारियों की फेहरिस्त में एक और अधिकारी का नाम शुमार हो गया है। दमकल केंद्र बद्दी के प्रभारी को विजिलेंस टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई टीम ने एक होटल में की। आरोपी झाड़माजरी के एक उद्योग से एनओसी की एवज में रिश्वत मांग रहा था। दो महीने से उद्योग की फाइल लटकाई हुई थी। शनिवार को इस बारे में डील होना तय थी जहां पर विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई देर शाम अमल में लाई। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के बद्दी स्थित दमकल केंद्र में इससे पहले भी एक पूर्व अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। इस बार विजिलेंस की टीम ने मौजूदा दमकल अधिकारी को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। फिलहाल विजिलेंस टीम दमकल अधिकारी को अपने साथ ले गई है और मामले की जांच में जुट गई है। डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा की अगुवाई वाली टीम में इंस्पेक्टर हंसराज, संदीप शर्मा, अजय भारद्वाज, संदीप कुमार, तेज राम शर्मा, सब इंस्पेक्टर कमल शर्मा, एचएचसी सुधीर और संजीव शामिल रहे। जिला पुलिस बद्दी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनके शर्मा ने पुष्टि कर बताया कि विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement