Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र बीजेपी के 12 विधायक एनसीपी -कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि इनमें ज्यादातर वे विधायक हैं, जो विधानसभा चुनावों से ऐन पहले एनसीपी और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। इनके अलावा दूसरे कुछ असंतुष्ट बीजेपी विधायक भी हैं। बीजेपी के एक राज्यसभा सांसद भी पार्टी छोड़ने के मूड में हैं। पाला बदलने के इच्छुक इन विधायकों में से अधिकांश एनसीपी की राह पकड़ना चाहते हैं। कुछ विधायक कांग्रेस और कुछ शिवसेना में शामिल होने की इच्छा भी जता रहे हैं। ये सभी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर आनेवाले उपचुनावों में गठबंधन में शामिल पार्टियों के उम्मीदवारों के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं। एनसीपी के प्रवक्‍ता नवाब मलिक ने बताया कि बीजेपी ने लालच देकर, छापों का डर दिखाकर एनसीपी-कांग्रेस के नेताओं की मेगा भर्ती की थी। बीजेपी की सत्ता जाने के बाद अब हमारे लोग घर वापसी करना चाहते हैं। कुछ विधायक अजित पवार से मिले हैं, कुछ शरद पवार से मिले हैं। सब लौटना चाहते हैं।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि समुद्र में ज्वार आता है, तो भाटा भी आता है। यह प्रकृति का नियम है। अब कई लोगों को लग रहा है कि गलत समय पर बीजेपी में चले गए। हमारी किसी से चर्चा नहीं हुई है, लेकिन बीजेपी में जाने वाले कई विधायक वापसी का मार्ग ढूंढ रहे हैं। वहीं, बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि उनकी पार्टी के दर्जनभर विधायक टूटने की खबर पूरी तरह अफवाह है। हमें अपने सभी विधायकों पर भरोसा है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement