Latest News

मुंबई : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने नाथूराम गोडसे के संबंध में बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है। शाह ने 'इकनॉमिक टाइम्स' पुरस्कार समारोह में उद्योगपति राहुल बजाज की टिप्पणी का उत्तर देते हुए कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही प्रज्ञा के बयान की निंदा कर चुके हैं और पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, 'न तो सरकार और न ही बीजेपी, इस प्रकार के बयानों का समर्थन करती है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।'

उल्लेखनीय है कि प्रज्ञा ने बुधवार को लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान उस वक्त विवादित टिप्पणी की थी जब द्रमुक सदस्य ए राजा महात्मा गांधी की हत्या को लेकर गोडसे वाले अदालत में दिए बयान के बारे में बोल रहे थे। प्रज्ञा की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं किया गया था।

देश में डर का माहौल नहीं

बजाज ने कहा कि देश में डर का माहौल है और लोग सरकार की आलोचना करने से डरते हैं। गृह मंत्री ने इन आरोपों का खंडन किया कि देश में डर का माहौल है। शाह ने कहा कि सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है। उन्होंने कश्मीर की स्थिति पर बात करते हुए उद्योगपतियों से अपील की कि वे अपने परिवार के साथ घाटी जाएं और वहां की वास्तविक स्थिति का जायजा लें।

2024 तक पांच अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था

अमित शाह ने शनिवार को उम्मीद जताई कि 2024 तक भारत की अर्थव्यवस्था 5,000 अरब डॉलर की हो जाएगी और देश दुनिया की चार शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में गिना जा रहा होगा। शाह ने कहा कि पिछले पांच साल देश की अर्थव्यवस्था के विकार दूर करने वाले रहे। आगे के पांच साल ऐसे सुधारों के होंगे ताकि भारत दुनिया की सबसे सशक्त अर्थव्यवस्था बन सके।

गृह मंत्री ने कहा, '2014 में भारत की अर्थव्यवस्था दो अरब डॉलर की थी और हम इसके आकार के हिसाब से 11वें स्थान पर थे। वहां से हम अब 2.9 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं।' उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि हम 2024 तक पांच अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।'


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement