Latest News

रमेश ने आरोप लगाया कि उसके बड़े भाई राजू की हत्या का कारण भी उसकी पत्नी नीतू व उसकी भाभी सुनीता हैं, क्योंकि राजू ने नीतू व सुनीता से तंग आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसकी उन दोनों को सजा भी हुई थी। रमेश ने बताया कि नीतू और उसकी बहन दोनों करीब एक माह पहले ही जमानत पर बाहर आई थी। उसके बाद गंगवा गांव में सरकारी स्कूल के पीछे एक कमरे में किराये पर रहने लगी थी। रमेश ने बताया कि उसके मन में भाई की मौत का बदला लेने की आग धधक रही थी, जिसके चलते बुधवार को मौका पाकर पत्नी का चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। 

मृतका के पिता रेवासी निवासी चेतराम ने आरोप लगाया कि नीतू की हत्या में रमेश के अलावा कोई और व्यक्ति भी शामिल हो सकता है। जिस स्थिति में नीतू का शव चारपाई पर पड़ा था, उसे देखकर लगता है कि शव को दो से तीन लोगों द्वारा मिलकर लेटाया गया है। नीतू का वजन लगभग 80-85 किलो था, जिस कारण उसे अकेला व्यक्ति नहीं उठा सकता। सूचना मिलने पर मैं अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा और जायजा लिया। मृतका के पति रमेश के बयान पर हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर लिया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement