दिवा, डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, धुआं-धुआं हुआ
ठाणे : एक वर्ष बाद डंपिंग ग्राउंड हटनेवाला है। दिवावासियों की यह खुशी अब परेशानी में तब्दील हो चुकी है। कचरे के पहाड़ के बीचोंबीच लगी आग और उससे निकलनेवाले दुर्गंधजनित काले घने धुएं से दिवावासियों की सांसें फूलने लगीं और दम घुटने लगा। दमकल विभाग की आधे दर्जन से अधिक आग बुझानेवाली गाड़ियां तथा पानी के टैंकर घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे थे। ऊंचाई के कारण गाड़ियां वहां पहुंच नहीं पा रही थीं। आसपास रहनेवाले हजारों परिवार घर-बार छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत प्रतिदिन करीब ८०० टन मीट्रिक कचरा निकलता है। कचरे को दिवा के डंपिंग ग्राउंड में डंप कर दिया जाता है। मनपा के घन कचरा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक दिवा डंपिंग ग्राउंड में २३ लाख मीट्रिक टन कचरा डाला जा चुका है। दिसंबर २०२० तक दिवा डंपिंग ग्राउंड में जमा हुए कचरे को निकालकर निर्माणाधीन कचरा निस्तारण परियोजना के माध्यम से बिजली एवं खाद का निर्माण करना है। जिस कचरे से बिजली और खाद बनाए जाने की योजना है, उसी कचरे के ढेर के निचले हिस्से में आग लग गई है। पहाड़ सरीखे कचरों के ढेर में लगी आग की वजह से दिवा परिसर घने एवं बदबूदार धुएं की चपेट में आ गया है। डंपिंग ग्राउंड से सटे झोपड़ों में करीब ५० हजार परिवार रहते हैं। वे धीरे-धीरे घर छोड़ रहे हैं।