Latest News

मुंबई. महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आए करीब 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना में कोई सहमति नहीं बन सकी है. इस सबके बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस पसोपेश की स्थिति में फंस गए हैं. अब तक यह साफ नहीं है कि बीजेपी हाईकमान ने फडणवीस को शिवसेना के साथ डील के लिए अधिकृत किया है या फिर वह अपनी ही स्थिति को बचाने में जुटे हैं.

शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे लगातार यह कह रहे हैं कि बीजेपी ने चुनाव से पहले 50-50 फॉर्म्युले की बात कही थी. यानी ढाई-ढाई साल का सीएम. दूसरी तरफ बीजेपी चीफ अमित शाह इस मुद्दे पर अब तक चुप हैं. अब तक बीजेपी की ओर से देवेंद्र फडणवीस ही शिवसेना को जवाब देते रहे हैं.अब तक फडणवीस अपने इरादों पर अडिग रहे हैं. वह संकेत देते रहे हैं कि उनके बयानों को दिल्ली का भी समर्थन है. लेकिन, सूबे में सरकार गठन की आखिरी तारीख 8 नवंबर है और यदि तब तक सरकार का गठन नहीं होता है तो फिर उनके अकेले रह जाने का संकेत जाएगा.

चुनाव नतीजों के एक दिन बाद ही एक युवा बीजेपी लीडर से पूछा गया था कि आपका फ्यूचर प्लान क्या है. उस नेता के जवाब ने यह संकेत दे दिया था कि बीजेपी को 130 से 140 सीट की बजाय 105 ही मिलने से क्या फडणवीस की पोजिशन में बदलाव आ गया है. युवा नेता ने कहा था, पसोपेश में हूं कि नागपुर जाऊं या फिर पुणे. नागपुर देवेंद्र फडणवीस का गृह जिला है, जबकि बीजेपी के स्टेट चीफ चंद्रकांत पाटील पुणे के रहने वाले हैं. पाटील को देवेंद्र फडणवीस का सबसे बड़ा चैलेंजर माना जाता है.

फडणवीस ने चुनाव प्रचार के दौरान पुन्हा मीच का नारा दिया था, जिसका अर्थ है, मैं ही दोबारा. मोदी स्टाइल के इस कैंपेन के चलते वह प्रचार में अलग-थलग नजर आए थे. नतीजे आए तो सीटें अनुमान से कम रहीं और उनके पास ऐसे दोस्त नहीं थे, जो शिवसेना के साथ डील कर सकें. यही नहीं दिल्ली से भी उन्हें उम्मीद के मुताबिक समर्थन नहीं मिल रहा है और फिलहाल वह अकेले खड़े नजर आ रहे हैं.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement