Latest News

दमिश्क : दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी अबू बकर अल-बगदादी को ढेर कर अमेरिकी सुरक्षा बलों ने ओसामा बिन लादेन के बाद दूसरी बड़ी सफलता हासिल की है। इसे आतंकवाद के एक दौर के खात्मे के तौर पर भी देखा जा रहा है। इस बीच बगदादी के ढेर होने को लेकर कई तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं। इनमें से एक यह भी है कि बगदादी को ढेर कराने में उसके ही एक सहयोगी का बड़ा हाथ था। दो सीनियर इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों को फरवरी, 2018 में इस संबंध में बड़ी सफलता मिली थी। तब उसके ही एक करीबी सहयोगी ने बताया था कि वह कैसे बीते कई सालों से सुरक्षा बलों की पकड़ से बाहर है।
अधिकारियों ने बताया कि एक दौर में उसके सहयोगी रहे इस्माइल अल-इथावी ने बताया था कि वह कई बार सब्जियों से लदी गाड़ियों में बैठकर अपने लड़ाकों से रणनीतिक चर्चाएं करता था ताकि गिरफ्तारी से बचा जा सके। इथावी को तुर्की अथॉरिटीज ने अरेस्ट किया था और फिर उसे इराकी बलों के हाथों में सौंप दिया था।
एक इराकी सुरक्षा अधिकारी ने बताया, 'इथावी ने कई अहम जानकारियां दी थीं, जिनके जरिए कई इराकी एजेंसियों ने बगदादी की मूवमेंट्स और उसके छिपने के ठिकानों के बारे में कई अहम कड़ियों को सुलझा लिया।' अधिकारी ने बताया, 'इथावी ने बताया कि कैसे उसके समेत 5 लोगों ने बगदादी से सीरिया और उससे बाहर भी कई अन्य ठिकानों पर कहां और कैसे मुलाकात की थी।' बता दें कि रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल-बगदादी के मारे जाने की घोषणा की थी।
डेल्टा कमांडोज ने बगदादी को उसी की गुफा में दबोचा
ट्रंप ने बताया कि सीरिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांत इदलिब में शनिवार रात को बगदादी को अमेरिकी डेल्टा कमांडोज ने मार गिराया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सैनिकों से घिर जाने के बाद बगदादी ने कमर में बंधे विस्फोटक से खुद को उड़ा लिया। उसकी इस हरकत के चलते तीन मासूम बच्चों की भी मौत हो गई।
इस्लामिक स्टेट के सरगना को दबोचने के लिए इथावी जैसे उसके सहयोगी अहम साबित हुए। इस्लामिक साइंसेज में पीएचडी करने वाले इथावी से सुरक्षा बलों ने अहम लीड हासिल की। इथावी को बगदादी के 5 सबसे अहम करीबियों में से एक माना जाता था। इथावी 2006 में अलकायदा से जुड़ा था। उसे अमेरिकी सुरक्षा बलों ने 2008 में अरेस्ट किया था और 4 साल की जेल की सजा भी हुई थी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement