नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे करोड़ों रुपये, गिरफ्तार
दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. मामले में एक मास्टरमाइंड सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. टीम ने मौके से 18 मोबाइल फोन, 13 हार्ड डिस्क, एक सर्वर, 12 हेडफोन्स, 4 लैपटॉप और पांच डेबिट कार्ड बरामद किए हैं. इसके अलावा पांच बैंक खातों की जानकारी मिलने के बाद उन्हें सीज कर दिया गया है. नोएडा से संचालित इस कॉल सेंटर से करीब एक हजार बेरोजगारों से दो करोड़ रुपये की ठगी की जा चुकी है. मास्टरमाइंड कुनाल सिंह नोएडा सेक्टर-74 का रहने वाला है. साल 2016 में ठगी के मामले में उसे पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कॉल सेंटर को पुलिस व लोगों की नजरों से बचने के लिए वह आइ स्टार 24 नाम से ऑनलाइन न्यूज चैनल भी चला रहा था.
पुलिस को एक महिला वकील ने शिकायत दी थी कि उन्होंने कॉरपोरेट वकील की नौकरी के लिए एक वेबसाइट पर आवेदन किया था. उनके पास विदेश के किसी नंबर से फोन आया और नौकरी दिलाने की बात कही गई. बॉयोडाटा व अन्य दस्तावेजों की स्कैन कॉपी मांगी गई. नौकरी दिलाने के लिए प्रोसेसिग फीस और अन्य मदों में उनसे 34 हजार रुपये की ठगी की गई. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में की जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है.