Latest News

मुंबई : मुंबई की बृहन्‍मुंबई म्‍युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) मुंबई में भी पुणे की तर्ज पर ती टॉइलट शुरू करने जा रही है। ती टॉइलट की खासियत यह है कि इसमें पुरानी बसों को मोबाइल टॉइलट की तरह रिमॉडल करके उन्‍हें सिर्फ महिलाओं के प्रयोग करने के लिए बना गया है। बीएमसी का प्रस्‍ताव है कि इनमें वाईफाई और टीवी जैसी भी सुविधाएं महिलाओं की दी जाएं। मराठी में 'ती' को महिलाओं को संबोधित करने के लिए किया जाता है, इसका अर्थ होता है 'वह'। मुंबई में पहली ऐसी टॉइलट मरीन ड्राइव की सर्विस रोड पर स्‍थापित की जाएगी। तमाम सुविधाओं के अलावा इसमें एक डिजिटल फीडबैक मशीन भी होगी। 

बीएमसी ने 9 सितंबर को पुणे की ती टॉइलट बनाने वाली कंपनी सारा प्‍लास्‍ट इंडिया लिमिटेड से इन टॉइलट की सप्‍लाई के बारे में संपर्क किया था। कंपनी को लिखे लेटर में बीएमसी ने कुछ शर्तें रखी हैं, जैसे- ती टॉइलट के लिए जगह, पानी और बिजली के कनेक्‍शन की व्‍यवस्‍था बीएमसी करेगी, एक साल के लिए लागत का खर्च भी बीएमसी उठाएगी, ड्रेनेज लाइन भी बीएमसी ही देगी। बीएमसी इस बात की भी अनुमति देगी कि इस टॉइलट को पे ऐंड यूज मॉडल पर चलाया जाए और प्रति महिला 5 रुपये वसूले जाएं।

अन्‍य शर्तों में शौचालय में पैकेज्‍ड उत्‍पादों, महिला हाइजीन के उत्‍पादों को बेचने और राजस्‍व कमाने के लिए बस के बाहर विज्ञापन देना शामिल है। इससे मिलने वाला राजस्‍व का 90 प्रतिशत बस ऑपरेटर को जाएगा और 10 प्रतिशत बीएमसी को।

बीएमसी के अधिकारी ने बताया, शुरू में बस केवल एक ही जगह पर खड़ी रहेगी। भविष्‍य में हमारी योजना है कि इसे मुंबई अलग-अलग जगहों पर खड़ा किया जाए। मरीन ड्राइव से शुरुआत करने की दो वजहें हैं। पहली यह कि यह क्षेत्र ऐतिहासिक धरोहर क्षेत्र में आता है इसलिए यहां स्‍थायी टॉइलट बनाने के लिए पहले हेरिटेज कमिटी से अनुमति लेनी होगी। दूसरी वजह यह है कि यहां बड़ी मात्रा में स्‍थानीय लोग और टूरिस्‍ट आते हैं। खासकर सप्‍ताहांत में इसलिए इन सुविधाओं की यहां बड़ी जरूरत है। पुणे में ती टॉइलट साल 2018 से हाई क्‍वॉलिटी रेस्‍टरूम के रूप में सफल रही हैं।'

इस बस में एक महिला अटेंडेंट, सैनिटरी नैपकिन डिस्‍पोजल मशीन, वाईफाई, एलईडी स्‍क्रीन, सेनिटाइजर स्‍प्रे वगैरह होंगे। यूजर के सुझाव और शिकायतों के लिए डिजिटल फीडबैक मशीन भी लगी होगी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement