Latest News

मीरा-भाईंदर :  मीरा-भाईंदर मनपा की अवैध तोड़क कार्रवाई से बेघर हुई 7 दिन की बच्ची की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने बच्ची और उसके परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी लेते हुए गोद लेने का निर्णय किया है। बता दें कि सोमवार को सुबह 8 बजे भाईंदर (पश्चिम) में 150 रोड (माहेश्वरी भवन) पर मीरा-भाईंदर मनपा कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के तोड़क कार्रवाई करने पहुंचे। इस दस्ते के साथ भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता सहित कई भाजपा नगरसेवक भी मौजूद थे। तोड़क कार्रवाई में मनपा ने भुजंगराव सूर्यवंशी (70) का भी घर तोड़ दिया। भुजंगराव की बहू पूजा सूर्यवंशी ने 7 दिन पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया था। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने बच्ची के कपड़े और जरूरी सामान भी लेने नहीं दिया। भुजंगराव का घर निजी जमीन पर था और वह वहां पिछले 10 साल से रह रहे थे। वहीं, मीरा-भाईंदर मनपा की तोड़क कार्रवाई अवैध थी। परिवार के अनुसार, कार्रवाई भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता के निर्देश में उनकी उपस्थिति में हुई थी।


Social Media Presence